Kendriya Vidyalaya online admission 2018 -19:  FAQ

Kendriya Vidyalaya online admission 2018 -19:  FAQ

Common Questions

1. ऑनलाइन प्रवेश क्या है?
उत्तर : – किसी अभ्यर्थी को किसी केन्द्रीय विद्यालय में प्रवेश पाने हेतु वेबसाइट के माध्यम से कहीं से और कभी भी दी जाने वाली सुविधा को ऑनलाइन प्रवेश कहते हैं। अभ्यर्थी को पहले इच्छित केन्द्रीय विद्यालय का चुनाव करना होगा | तत्पश्चात वह उस के० वि० में प्रवेश पाने हेतु आवेदन कर सकता है| इसके द्वारा अभ्यर्थी अन्य परेशानियों से बचते हुये अपना अमूल्य समय बचा सकता है। ऑनलाइन प्रेवश पंजीकरण हेतु असुविधा से बचने के लिए अंतिम तिथि का इंतजार ना करें।

Q. What is Online Admissions?
Ans. The online facility to seek admission by a candidate in any Kendriya Vidyalaya is called ‘online admission’ in KVs. The candidate can first search the desired Kendriya Vidyalaya and then apply for admission. Online admission makes the admission process hassel-free and saves time. To apply online, do not wait for the last date of admission to avoid difficulty.

2. केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश हेतु विहित प्रक्रिया क्या है?
उत्तर :- यदि आप केंद्रीय विद्यालय ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया 2017-18 में नए हैं तो कृपया केंद्रीय विद्यालय संगठन की प्रवेश मार्गदर्शिका को अवश्य पढ़ें | तत्पश्चात अपने इच्छित विद्यालय में ऑनलाइन आवेदन करें।

Q. What is the prescribed process of admission in a Kendriya Vidyalaya?
Ans. If you are new in the procedure of online admission 2017-18, please refer to KVS Admission Guidelines for admission in Kendriya Vidyalayas then apply online in the desired Kendriya Vidyalaya.

3. के.वि. सं. की प्रवेश मार्गदर्शिका कहाँ उपलब्ध है ?
उत्तर :- के.वि.सं. की प्रवेश मार्गदर्शिका के.वि. संगठन की आधिकारिक वेबसाइट www.kvsangathan.nic.in पर उपलब्ध है ।

Q. Where are the Guidelines for Admission to Kendriya Vidyalayas available?
Ans. The Guidelines for Admission to Kendriya Vidyalayas are available on the official website of KVS :- www.kvsangathan.nic.in

4. ऑनलाइन आवेदन के बाद मुझे क्या करना चाहिए ?
उत्तर :- ऑनलाइन आवेदन के पश्चात एक अनन्य आवेदन संख्या उत्पन्न होगी जो आप की स्थायी पंजीकरण संख्या भी होगी एवं आप उसी अनन्य आवेदन संख्या के माध्यम से आवेदन के बारे में भविष्य में जानकारी ले सकते हैं।

Q. What should I do after applying online?
Ans. After submitting the application, you will get a Unique Application Number. This will be your permanent registration number and you can get all information about your application through that number in future.

5. मैंने अपने बच्चे के प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन कर दिया है , क्या अब मैं आवेदन पत्र में परिवर्तन कर सकता हूँ ?
उत्तर :- जी हाँ, पंजीकरण के लिए निर्धारित अंतिम तिथि तक एडिट बटन के माध्यम से आप आवेदन में इच्छित परिवर्तन कर सकते हैं |

Q. Can I make changes in the application thereafter?
Ans. Yes, you can make desired changes in your application through “edit” button till the last date for registration.

6. क्या के.वि में प्रवेश के लिए केवल सरकारी सेवारत कर्मचारी ही पात्र हैं ?
उत्तर :- नहीं, केन्द्र व राज्य सरकार के कर्मचारियों के साथ-साथ निजी व्यवसाय में कार्यरत व आम व्यक्ति भी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं । प्रवेश, प्रवेश मार्गदर्शिका में दिये गये वरीयता क्रम के अनुसार दिये जायेगें ।

Q. Are only govt. Employees eligible to apply for admission of their wards in Kendriya Vidyalayas?
Ans. No, Self-employed persons, persons in private jobs and those from floating population are also eligible to apply for admission of their wards to Kendriya Vidyalayas. However, admission will be granted in order of priority specified in Guidelines for Admission to Kendriya Vidyalayas.

 7. प्रवेश के लिए वरीयता क्रमक्या है?
उत्तर :- प्रवेश के लिए वरीयता क्रम निम्न प्रकार से है :-
केन्द्र सरकार के कर्मचारी श्रेणी -1,
केन्द्र सरकार के स्वायत्तशासी निकायों के कर्मचारी श्रेणी-2,
राज्य सरकार के कर्मचारी श्रेणी -3,
राज्य सरकार के स्वायत्तशासी निकायों के कर्मचारी श्रेणी -4
अन्य निजी व्यवसायी व आम व्यक्ति श्रेणी -5 |

Q. What is the order of priority for admission?
Ans. The order of priority is as under:-
Category 1- Central Govt. Employees
Category 2- Employees of Autonomous Bodies under Central Govt.
Category 3- State Govt. Employees
Category 4- Employees of Autonomous Bodies under State Govt.
Category 5- Self-employed/Private Job/Floating Population.

8. आवेदन करने के पश्चात प्रवेश मार्गदर्शिका के अनुसार आवश्यक प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेज कब और कहाँ जमा करने होगें ?
उत्तर :- प्रवेश के लिए चयनित बच्चों से संबधित प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेज की मूलप्रति(जिसका विवरण आपने ऑनलाइन फॉर्म मे भरा है) प्रवेश के समय सम्बंधित केन्द्रीय विद्यालय में ही प्रस्तुत करना होगा जिसकी पूर्ण जांच के बाद ही प्रवेश मिल सकेगा |

Q. When and where should I submit the required certificates and other relevant documents as per Admission Guidelines?
Ans. Necessary original certificates and other relevant documents from which the details have been filled in online application for registration) in respect of children selected for admission through draw of lots, will have to be submitted to the Vidyalaya concerned at the time of admission.

9. क्या आवेदन करने के लिए कोई शुल्क भी देना होगा.?
उत्तर :- नहीं, आवेदनपूर्णतःनिशुल्क है।

Q. Is there any fee for application?
Ans. No, the process of application is absolutely free of charge.

10. क्या एक ही कक्षा के लिए एक ही बच्चे के प्रवेश हेतु एक से अधिक विद्यालय में आवेदन किया जा सकता है ? यदि हाँ, तो क्या इसके लिए सभी विद्यालयों में अलग-अलग फॉर्म भरना होगा?
उत्तर :- हाँ, एक ही बच्चे के प्रवेश के लिए एक से अधिक इच्छित विद्यालय में ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है, यदि सम्बन्धित कक्षा मे रिक्त स्थान उपलब्ध है । (इसके लिए विद्यालया विघ नोटिस बोर्ड तथा विधालय वैबसाइट पर देखे ।) इसके लिए प्रत्येक विद्यालय में अलग फॉर्म भरना होगा|

Q. Can a parent apply for admission of his ward in more than one Kendriya Vidyalaya? If yes, whether he/she will have to submit separate application form for each KV?
Ans. Yes, one can apply for admission of a single child for the same class in more than one KV, if vacant seats are available in a particular class. (Kindly see on Vidyalaya notice board and vidyalaya website.) Separate form is required to be submitted for each Kendriya Vidyalaya.

11. किसी बच्चे के प्रवेश हेतु चयन की जानकारी कब और कहाँ प्राप्त होगी?
उत्तर :- आवेदन की स्थिति ‘Application Status’ लिंक का उपयोग करके देखी जा सकती है। विवरण विधालय नोटिस बोर्ड तथा विधालय वैबसाइट पर देखे ।

Q. when and where can a parent get information about selection of his/her ward for admission?
Ans. The status of application can be viewed using ‘Application Status’ link. The details would be available on Vidyalaya notice board and Vidyalaya website.

12. क्या ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया अन्य कक्षाओं के लिए भी लागू है?
उत्तर :- हाँ, ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया कक्षा I से XI तक के लिए लागू है, संबंधित प्रवेश अनुसूची के अनुसार।

Q. Does online process of admission applicable to other classes also?
Ans. Yes, it is for Class I to XI as per the respective admission schedule.

13. किसी अन्य जानकारी हेतु कहाँ संपर्क करे?
उत्तर :-प्रवेश से संबन्धित किसी जानकारी हेतु विद्यालय के प्राचार्य से संपर्क करे जहां प्रवेश चाहते है संपर्क हेतु विद्यालय की वैबसाइट को देखे।

Q. If any query who should be contacted ?
Ans. Please contact to principal of the concerned KVs where admission is sought kindly see the vidyalaya’s website.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Govtempdiary

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading